कोलकाता : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैम्पियन एटीके ने आई-लीग क्लब ईस्ट बंगाल के स्ट्राइकर जॉबी जस्टिन को अपने साथ जोड़ लिया है।
एटीके ने जस्टिन से तीन साल का करार किया है जोकि इस वर्ष जून से शुरू होगा।
ईस्ट बंगाल के लिए 25 वर्षीय जस्टिन ने हाल में समाप्त हुए आई-लीग सीजन में कुल नौ गाले किए थे। प्रतियोगिता में क्लब दूसरे स्थान पर रहा था।
एटीके ने दो स्पेनिश खिलाड़ी मैनुअल लांजारोटे (कप्तान) और इदू गार्सिया और इंग्लैंड के जॉन जानसन के भी करार का विस्तार किया है।
आईएसएल का बीता सीजन एटीके के लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम 18 मैचों में 24 अंकों के साथ छठे स्थान पर रही थी।