देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र की पहाड़ियों में बसा शानदार हिल स्टेशन औली 200 करोड़ रुपये लागत वाले विवाह समारोह की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखने वाले विवादास्पद एनआरआई गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की हाई-प्रोफाइल शादी यहीं होने जा रही है।
व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे अधिकारियों ने कहा कि इस विवाह समारोह पर 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 18-20 जून को होनी तय हुई है, जबकि उनके छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक 20-22 जून को विवाह के बंधन में बंधेंगे।
औली में लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट सप्ताह भर के उत्सव के लिए बुक किए गए हैं, जिसके लिए स्विट्जरलैंड से फूल मंगाए जा रहे हैं।
मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए गए हैं।
मेहमानों में नेता, बिजनेस लीडर, बॉलीवुड के सितारे और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
मेहमानों को दर्शन करवाने के लिए बद्रीनाथ मंदिर भी ले जाया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार हिल स्टेशन को एक संभावित विवाह स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए दोनों विवाहों की व्यवस्था में गहरी दिलचस्पी ले रही है।