सिडनी : प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के लिबरल पार्टी से हाल के सप्ताह में नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शनिवार को दो और प्रमुख आस्ट्रेलियाई मंत्री ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी। यहां चुनाव मई में होने हैं।
मॉरिसन प्रशासन में सबसे उदार मंत्रियो में से एक माने जाने वाले क्रिस्टोफर पाइन ने राजनीति में 26 वर्ष का समय बिताने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और वह निजी क्षेत्र में जाने की सोच रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा उद्योग मंत्री स्टीवेन कोइबो ने भी शनिवार को 17 वर्ष तक राजनीति करने के बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भी कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
मॉरिसन ने आर्मी रिजर्व में ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला ब्रिगेडियर लिंडा रेनोल्ड्स को रक्षा उद्योग मंत्री बनाया है।