मेलबर्न : अमेरिका के फ्रांसिस टिफोए ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हरा दिया।
टिफोए ने चार सेटों तक चले पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में एंडरसन को 4-6, 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, टिफोए ने शानदार वापसी करते हुए यह मैच जीता। वह पहला सेट हार चुके थे और दूसरे सेट में भी 0-3 से पीछे थे। इसके बाद विबंलडन के उप-विजेता ने अपना दम दिखाया और जीत हासिल की।
जीत के बाद टिफोए ने कहा,यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं इससे पहले बीते साल एंडरसन से तीन बार मात खा चुका हूं। मैं अलग-अलग जगह गया। मैंने काफी मेहनत की है।
तीसरे दौर में टिफोए का सामना इटली के आंद्रेस सेप्पी से होगा जिन्होंने जोर्डन थॉम्पसन को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी।