मेलबर्न : मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका ने शनिवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-16 में जगह बना ली है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ओसाका ने तीसरे दौर में ताइवान की सीह सु-वेई को सीधे सेटों में 5-7, 6-4, 6-1 से पराजित किया।
ओसाका ने एक सेट और 1-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ताइवान की खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यह मुकाबला कुल एक घंटे और 57 मिनट तक चला।
ओसाका ने मैच के बाद कहा, मैंने सोचा कि मैं हार मानना नहीं चाहती। जापान की पहली ग्रैंड स्लैम विजेता ने इस कड़े मुकाबले में 41 विनर और आठ एस दागे। उन्होंने 42 अनफोसर्ड एरर किए जिसमें से लगभग आधे पहले सेट में किए गए।
मैच के अंतिम सेट में ओसाका ने बेहद दमदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।