भोपाल:मध्य प्रदेश में नर्मदा, क्षिप्रा एवं मन्दाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा नर्मदा नदी के हालात का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर चाहते हैं।
नर्मदा नदी इन दिनों अवैध खनन और अतिक्रमण को लेकर चर्चा में है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा के अवैध खनन को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने नदी न्यास के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद नर्मदा नदी की स्थिति देखने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली।
कंप्यूटर बाबा ने मंगलवार को ही नदी न्यास अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने नर्मदा नदी के अतिक्रमण और अवैध खनन का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत जताई है। उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने का भी ऐलान किया। यह टोल फ्री नंबर 11 जून से शुरू हो जाएगा। इस नंबर पर अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
ज्ञात हो कि कंप्यूटर बाबा ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की विजय के लिए हठ योग किया था और उसके बाद साधु-संतों के साथ रोडशो किया था। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।