बर्मिघम : भारत के बी साई प्रणीत ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हांगकांग के एन जी का लोंग एंगुस ने गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल के मैच में प्रणीत को सीधे गेमों में 21-12, 21-17 से मात दी।
भारतीय खिलाड़ी मात्र 35 मिनट में ही यह मैच गंवा बैठे।
इससे पहले, बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में स्विट्जरलैंड की क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से मात दे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क काजेएरस्फेल्डट से होगा जिन्होंने चीन की काई यानयान को 25-23, 21-15 से हराया।