ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) : वर्ल्ड नंबर-9 और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत की सायना नेहवाल को यहां न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर के एक बड़े उलटफेर मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-212 चीन की वांग झेई से हार का सामना करना पड़ा।
झेई ने दूसरी सीड सायना को एक घंटे सात मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21-16, 21-23, 21-4 से शिकस्त दी। झेई और सायना पहली बार कोर्ट पर एक-दूसरे के आमने-सामने हुई थीं।
सायना के अलावा महिला एकल के पहले दौर में अनुरा प्रभुदेसाई को छठी सीड चीन की ली जुइरेई के हाथों मात्र 20 मिनट में ही 21-9, 21-10 से हार का सामना करना पड़ा।
प्रभुदेसाई की हार के साथ ही महिला एकल में भारतीय चुनौत भी समाप्त हो गई।
पुरुष एकल वर्ग में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अपने मुख्य ड्रॉ के मुकाबले में मात खानी पड़ी।
लक्ष्य को चीनी ताइपे के वांग जू वेई के हाथों 15-21, 21-18, 21-10 से शिकस्त खानी पड़ी। वेई ने एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में लक्ष्य को हराया।
इस बीच, एचएस प्रणॉय ने सिंगापुर के लोह करीन येव को 37 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे दौर में प्रणॉय के सामने दूसरी सीड सिंगापुर के टॉमी सुर्गियातो की चुनौती होगी।
प्रणॉय के अलावा बी. साई प्रणीत भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। प्रणीत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन शुभंकर डे को एकम घंटे 11 मिनट में 21-17, 19-21, 21-15 से हराया।
दूसरे दौर में प्रणीत के सामने दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डेन की चुनौती होगी।
इससे पहले, दिन के अन्य मुकाबलों में पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की जौशुआ फेंग और जैक जियांग की जोड़ी को केवल 18 मिनट में ही 21-17, 21-10 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
हालांकि अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को चीन की लियू जियानजुआन और जिया युटिंग के हाथों 14-21, 23-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।