नई दिल्ली : वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले अपने ऐतिहासिक मुकाबले के लिए लोगों से सपोर्ट मांगा है।
स्टार पहलवान बजरंग अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर पर फाइट के लिए बुलाया गया है। वे पहले भारतीय पहलवान हैं, जिन्हें अमेरिका से इस फाइट के लिए न्योता मिला है।
मंगलवार को ही भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किए गए बजरंग ने छह मई को होने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय दर्शकों से भारी संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।
बजरंग को छह मई को दो बार के अमेरिकी चैंपियन यिआनी दियाकोमाहलिस से फाइट करना है। इस फाइट का नाम ग्रेपल एट द गार्डन-बीट द स्ट्रीट्स रखा गया है।
बजरंग ने ट्वीट कर लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा, मैं न्यूयॉर्क में बसे सभी भारतवासियों और कुश्ती प्रेमियों से अनुरोध करता हूं कि वे 6 मई की शाम को मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में आकर मेरा हौसला बढ़ाएं। मैं पहला भारतवासी हूं जिसे अमेरिकी कुश्ती संघ ने मेडिसन स्क्वेयर गार्डन में लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।
उन्होंने आगे लिखा, जय हिंद-जय भारत। बजरंग ने हाल ही में चीन के जियान में हुई एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।