वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के बीच संभावित दूसरी बैठक के लिए स्थान की तलाश में व्हाइट हाउस की टीमों ने बैंकॉक, हनोई और हवाई का दौरा किया है।
एक जानकार सूत्र ने सोमवार को सीएनएन को बताया कि अमेरिका ने स्थानों की सूची पर फिलहाल कोई अंतिम फैसला नहीं किया है और न ही उत्तर कोरियाई लोगों को इसकी जानकारी दी है।
सूत्र के अनुसार, कार्यस्तर की चर्चाओं के लिए एक तारीख और स्थान का चुनना आवश्यक है लेकिन दोनों पक्षों को एकसाथ मेज पर लाना एक चुनौती साबित हो सकता है।
विदेश विभाग ने अभी इस पर टिप्पणी नहीं की है कि अगले दौर की कार्यस्तरीय वार्ता कब होगी लेकिन दावा किया कि संचार की लाइनें खुलीं हैं।
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया, चर्चाएं जारी हैं।