ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के 47 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल की रविवार को घोषणा की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कैबिनेट सचिव मोहम्मद शफीउल आलम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री हसीना सहित 25 मंत्रियों, 19 राज्य मंत्रियों व तीन उप मंत्रियों को शामिल किया गया है।
कैबिनेट सचिव के अनुसार, हसीना ने अपने नए मंत्रिमंडल में 31 नए चेहरों को शामिल किया है।
प्रधानमंत्री सहित नए मंत्रिमंडल के सदस्य सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय में स्थानीय समयानुसार अपराह्न् 3.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे।
इसके पहले बांग्लादेश संसद के लिए नवनिर्वाचित हसीना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के 288 सदस्यों ने गुरुवार को शपथ ली थी। विपक्ष ने इस शपथग्रहण का बहिष्कार किया था।
हसीना की पार्टी अवामी लीग जनवरी 2009 से लगातार तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए सरकार बनाने जा रही है। इसके पहले यह पार्टी 1996 से 2001 तक सत्ता में रही थी।