बार्सिलोना : एफसी बार्सिलोनो के स्पेनिश मिडफील्डर सर्गी सैम्पर और बेल्जियम डिफेंडर थॉमस वर्मालन लीग में आईबार के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले यहां ट्रनिंग पर लौटे। दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पिछले कुछ मैचों में नहीं खेले और अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। इसके बावजूद वे ट्रेनिंग में शामिल हुए।
समाचार एजेंसी एफे ने बार्सिलोनो के हवाले से बताया, यह देखकर अच्छा लगा कि सैम्पर और वार्मालन टीम के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
सैम्पर और वर्मालन का वापसी करना बार्सिलोना के लिए अच्छी खबर है। उसे कोपा डेल रे में राउंड ऑफ 16 के पहले चरण के मैच में गुरुवार को लेवांते के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
बार्सिलोना हालांकि, स्पेनिश लीग में फॉर्म में है और 40 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है। वह दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड से पांच अंक आगे है।