कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के नेता अबू बकर अल-बगदादी की धमकी के बाद पूरी दुनिया को सर्तक रहना चाहिए।
डेली मिरर ने बुधवार को विक्रमसिंघे के बयान के हवाले से कहा, बगदादी ने कहा कि उसका संगठन दुनिया में किसी शहर पर किसी समय हमले के लिए तैयार है। इसलिए सभी देशों को देखना चाहिए कि उनके रक्षा बल सर्तक हों।
आतंकवादी समूह ने इस हफ्ते से पहले एक व्यक्ति का वीडियो जारी किया था, जिसे बगदादी का होने का दावा किया गया था। बगदादी को 2014 से नहीं देखा गया है। बगदागी ने मोसुल से घोषणा की थी कि वह सीरिया व इराक के कुछ हिस्सों को मिलाकर खिलाफत स्थापित करेगा।
फूटेज में बगदादी ने कहा कि श्रीलंका के ईस्टर संडे के विस्फोट में 253 लोगों की मौत सीरिया के शहर बघुज के हार का बदला है।
विक्रमसिंघे ने कहा कि बगदादी के बयान कि श्रीलंका में हमला, भूमि के कब्जे के जवाब में है, इसकी जांच की जाएगी। अमेरिका की अगुवाई वाले कुर्द लड़ाकों ने हाल में आईएस के कब्जे वाले अंतिम भाग पर नियंत्रण किया है।