पटना : बिहार के वैशाली जिले में रविवार को दिल्ली-सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हैं।
डीआईजी (रेल) बी.एन. झा ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग अभी भी दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों के अंदर फंसे हुए हैं।
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, बिहार के जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस वैशाली के शेड्स बुर्जुर्ग रेलवे स्टेशन के पास सुबह तीन से चार बजे के बीच पटरी से उतर गई। पूर्व मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।