नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शकील अहमद को बिहार की मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया। कांग्रेस ने यह सीट गठबंधन दल को दिया है।
मधुबनी सीट गठबंधन सहयोगी दल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दी गई है, जिसने वहां से बद्रीनाथ पूर्वे को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने इसके साथ ही विधायक भावना झा (बेनीपट्टी) को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित कर दिया है।
मधुबनी में पांचवें चरण में सोमवार को मतदान होना है।