नई दिल्ली : दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने बारापुला फ्लाईओवर पर शनिवार देर रात करीब 1.30 बजे तीन पत्रकारों पर गोलियां चलाईं।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ।
राष्ट्रीय समाचार चैनल एबीपी के रिपोर्टर सिद्धार्थ पुरोहित, कैमरामैन अरविंद कुमार और ड्राइवर चंदर सेन पर उस वक्त गोलियां चलाई गई, जब वे रात की रिपोर्टिग के लिए अपनी ऑफिस कैब में प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन जा रहे थे।
पुरोहित ने आईएएनएस से कहा, दो बाइक सवार युवकों ने हमारे वाहन का पीछा किया और हमें रुकने का इशारा किया। जब हमने ऐसा नहीं किया, तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और कम से कम तीन गोलियां हम पर चलाईं।
उन्होंने कहा, सौभाग्य से, कोई भी गोली हमें नहीं लगी। पहली गोली गेट पर लगी, दूसरी ड्राइवर की तरफ खिड़की पर और तीसरी गाड़ी के बगल से गुजर गई।
उन्होंने कहा, कैब ड्राइवर ने हमारी जान बचाने के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी आगे बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान के पास एक पिकेट पर पुलिसकर्मियों को देखकर हमने कैब को रोका और उन्हें इस घटना की जानकारी दी।
पुरोहित ने कहा कि पुलिसकर्मियों का रवैया सही नहीं था। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि पीसीआर को बताओ। लेकिन, पीसीआर वाहन दो घंटे बाद भी नहीं पहुंचा।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा, ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों सहायक उप-निरीक्षक जितेंद्र, हेड कांस्टेबल ऋषि और कांस्टेबल नरवी को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने डकैती के प्रयास का मामला दर्ज किया है और अज्ञात हमलावरों पर शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
सिंह ने कहा, मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिस कैब पर गोलीबारी की गई, उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।