चेन्नई : तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने लोकसभा चुनाव एकसाथ लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ समझौता किया है। भाजपा को इसके अंतर्गत राज्य की 39 संसदीय सीटों में से पांच दी गईं हैं। उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने यहां मीडिया से कहा, “2019 लोकसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुकनीत गठबंधन के अंतर्गत भाजपा को पांच सीटें दी गई हैं।”
उन्होंने कहा कि समझौते के अनुसार, भाजपा 21 क्षेत्रों में आगामी विधानसभा उप चुनाव में हमारे उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के तमिलनाडु प्रभारी पीयूष गोयल ने कहा, “हम तमिलनाडु और पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक के साथ संसदीय चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमत हैं।”
गोयल ने कहा, “तमिलनाडु (39 सीट) और पुडुचेरी (1 सीट) में हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।”
डीएमडीके जैसी पार्टियों के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, “गठबंधन सही समय पर हो जाएगा। मैं डीएमडीके के नेता विजयकांत से मुलाकात करूंगा।”
इससे पहले मंगलवार को ही अन्नाद्रमुक ने पीएमके के साथ समझौते की घोषणा की। पीएमके 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उसे राज्यसभा की एक सीट भी दी जाएगी।
आगामी विधानसभा उपचुनाव में पीएमके भी अन्नाद्रमुक का समर्थन करेगी।
—