कोलकाता : कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य को पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से गिरफ्तार किया है। इस आतंकी की तलाश जनवरी 2018 के बोधगया विस्फोट मामले में भी थी।
एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी पर काम करते हुए एसटीएफ के अधिकारियों ने अब्दुल रहीम को कटवा रोड पर बाजेप्रतापपुर चारकुंभ बस स्टॉप से गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के अधिकारी ने कहा, मुर्शिदाबाद जिले के निवासी अब्दुल रहीम को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, वह अब्दुल वहाब (गिरफ्तार), मौलाना यूसुफ (गिरफ्तार) और अन्य जेएमबी आतंकवादियों के साथ जुड़ा हुआ था। वह पश्चिम बंगाल में जेएमबी के धुलियन मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है।
2018 में बोधगया में हुए धमाके के पीछे धुलियन मॉड्यूल का हाथ था।
अधिकारी ने कहा, अब्दुल रहीम ने धुलियन मॉड्यूल में भर्ती करवाई और रसद के साथ समूह की मदद की। धमाके के बाद से वह फरार चल रहा था।