मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस की मां रंजन फड़नीस के प्रार्थना सभा में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अथिया शेट्टी और सोहा अली खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया।
प्रार्थना सभा में भाग लेने वाले अन्य सितारों में चंकी पांडे, माना शेट्टी, संजय लीला भंसाली, मंजरी फडनीस, अनिल थडानी, अंगद बेदी, नेहा धूपिया भी उपस्थित हुए।
उनका निधन रविवार को हुआ था। उनकी प्रार्थना सभा में समीर सोनी, नीलम कोठारी, इलियाना डीक्रूज, रितेश देशमुख, शरद केलकर, कृशिका लुल्ला, रमेश तौरानी, संगीता बिजलानी, श्वेता बच्चन-नंदा, अब्बास-मस्तान और पद्मिनी कोल्हापुरे भी शामिल हुए।
उनकी अत्येष्टि में भी बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं। उनमें सलमान खान के भाई और बहन, अरबाज और अलवीरा भी थे। विक्रम ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 वर्ष पूरे होने पर शानदार फैशन कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें कृति सेनन, रितेश देशमुख, सुष्मिता सेन और महानायक अमिताभ बच्चन ने भी भाग लिया। उन्होंने वर्ष 2017 में मराठी फिल्म हृदयांतर से निर्देशन करियर की शुरुआत की थी।