न्यूयॉर्क। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने यहां रणबीर कपूर से मुलाकात की और उन्हें भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक बताया है। उन्होंने साथ ही बताया कि दोनों ने इस मुलाकात के दौरान फिल्मों, जिंदगी और जीवन के सबक के बारे में बात की।
अनुपम ने ट्विटर पर रणबीर के साथ की एक तस्वीर साझा की। 36 वर्षीय अभिनेता अपने पिता ऋषि कपूर से मिलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं जो यहां अपना इलाज करा रहे हैं।
अनुपम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, भारत के सबसे बेहतरीन और मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेता व शख्स रणबीर कपूर से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है। वह स्नेही, प्यार करने वाले, सम्मानित, दयालु और बेहद प्रतिभाशाली हैं। न्यूयॉर्क सिटी की सड़कों पर उनके साथ घूमना और फिल्मों, जिंदगी और जीवन के सबक के बारे में उनके साथ बात करना अच्छा लगा।
फिल्म वेक अप सिड में रणबीर और अनुपम साथ में काम कर चुके हैं।
–आईएएनएस