मुंबई : अंतरिम बजट में कर दाताओं को पांच लाख रुपये तक की सालाना आय को कर के दायरे से बाहर रखने के प्रस्ताव के बाद शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई है।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट लोकसभा में पेश किया। इस दौरान वाहन, एफएमसीजी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई।
दोपहर के आसपास सेंसेक्स 390.35 अंकों या 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 36,647.04 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले सत्र में यह 36,256.69 पर बंद हुआ था।
नेशलन स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग इसी समय पिछले सत्र की तुलना में 102.70 अंकों या 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 10,933.65 पर कारोबार कर रहा था।