लॉस एंजेलिस : हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने उन दावों को हंसी में उड़ा दिया जिनमें कहा गया था कि वह अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन को डेट कर रहे हैं।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, फरवरी में एनिस्टन के 50वें जन्मदिन की पार्टी में पिट के शामिल होने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अभिनेत्री के लिए उनका प्यार फिर जाग उठा है, लेकिन 55 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को यह इस बारे में सीधे तौर पर पूछे जाने पर इस दावे को हंसी में उड़ा दिया।
जब एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा क्या वे दोनों फिर से साथ में आ रहे हैं तो पिट ने हंसते हुए कहा, ओह माय गॉड।
सड़क पर चहलकदमी करते समय वह कैमरों में कैद हो गए। एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा, आप बहुत अच्छे दिख रहे हैं। आपको खुश देखकर अच्छा लग रहा है।
पिट ने साल 2000 में एनिस्टन से शादी की थी और 2005 में दोनों अलग हो गए।