लॉस एंजेलिस : कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर एक फैन पेज पर पुरानी तस्वीरों को लाइक किया जिसमें गायिका सेलेना गोमेज के साथ उनके रोमांटिक पल की एक तस्वीर भी शामिल है। इसे लाइक करने के बाद यूजर्स ने बीबर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, पुरानी तस्वीर में उस समय प्रेमी जोड़ा रहे जस्टिन-सेलेना एक दूसरे से चिपके नजर आ रहे हैं और सेलेना उनकी गोद में बैठी हुई हैं। दोनों के चेहरे काफी करीब हैं और ऐसा मालूम पड़ता है कि वे किस करने जा रहे हैं।
बेबी गीत के गायक के पोस्ट को लाइक करने पर लोग सेलेना के प्रति अभी भी क्रश होने को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक ने इंस्टाग्राम पर बीबर के इस कदम का मजाक बनाते हुए कहा, चाय आ रही है क्योंकि उसके साथ सेलेना है।कुछ लोगों ने 25 वर्षीय गायक को सेलेना को अकेले छोड़ देने की सलाह दे डाली। एक ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, यह शख्स सेलेना को अकेला नहीं छोड़ सकता।
कुछ लोगों ने बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन को भी ट्रोल किया। हालांकि, बीबर ने इन टिप्पणियों पर कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को लताड़ लगाई थी जिसने उन पर आरोप लगाया था कि वह सेलेना को वापस अपनी जिंदगी में लाने के बाल्डविन का इस्तेमाल कर रहे हैं।