लंदन : ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया के लिए डिले बिल यानि ईयू से इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने का आग्रह करने संबंधी बिल को पारित कर दिया। इसे सिर्फ एक वोट के बहुमत से सांसदों का समर्थन मिला। इस बिल को पारित करने का उद्देश्य ब्रिटेन को बिना किसी डील के ईयू से अलग होने से बचाना है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी के नेता युवेट कूपर ने इस बिल को पेश किया और केवल एक ही दिन में हाउस ऑफ कॉमन्स ने इसे पास कर दिया।
हालांकि, इसे कानूनी रूप देने के लिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स की मंजूरी भी जरूरी है। इसके बाद भी यह ईयू पर ही निर्भर करेगा कि इस प्रक्रिया को और विस्तार मिलेगा या नहीं।
इस बिल पर मतदान ब्रेक्जिट पर चर्चा के लिए जेरेमी कोरबिन से थेरेसा मे की मुलाकात के बाद हुआ। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक बताया गया, जो इस मसले पर एक आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, कोरबिन ने कहा कि संपूर्ण नहीं रही।