मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। इस बार मानसून कमजोर रहने की आशंकाओं और लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी होने के बारण घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई।
प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले नीचे बंद हुए हालांकि चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और अमेरिका व चीन के बीच व्यापारिक वार्ता की सकारात्मक संभावनाओं से वैश्विक बाजारों से तेजी के रुझान देखने को मिले।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 179.53 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 38,877.12 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 69.25 अंक यानी 0.59 फीसदी फिसलकर 11,643.95 पर बंद हुआ।
इससे पहले, बेंचमार्क सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने के एक दिन बाद अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक उछला। निफ्टी भी बुधवार को 11,761 के रिकॉर्ड ऊंचाई तक उछला।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा, बहुत कम मार्जिन से निफ्टी सबसे ऊंचे स्तर तक उछला। निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता द्वारा इस साल मानसून के सामान्य से कमजोर रहने का अनुमान करने के बाद बिकवाली का दबाव दिखा।
स्काइमेट ने बुधवार को कहा कि इस साल मानसूनी बारिश सामान्य से कमजोर रहने की संभावना है।
–आईएएनएस