अटारी(पंजाब) : सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने शनिवार को 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाकिस्तानी रैंजरों को मिठाइयों की पेशकश की। दोनों देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमा अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी गेट के पास हुए संक्षिप्त समारोह में, बीएसएफ अधिकारियों और जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के अपने समकक्षों को मिठाइयां बांटी। इसके अलावा फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में हुसैनवाला अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मिठाइयां बांटी गईं। अपराह्न् में, अटारी सीमा पर र्रिटीट समारोह का गवाह बनने के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए।
इस दौरान देशभक्ति के गानों पर भांगड़ा और गिद्धा करते कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और निर्देशक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी शामिल हुए। दोनों फिल्म एबीसीडी-3 की शूटिंग के लिए अमृतसर में मौजूद थे।