तिरुवनंतपुरम : केरल में अब लोगों को भवन निर्माण सामग्री, सिनेमा टिकट और शराब के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी क्योंकि आगामी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए गुरुवार को पेश किए गए बजट में इन मदों पर एक फीसदी का अतिरिक्त उपकर लगा दिया गया है।
प्रदेश के वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने बजट पेश करते हुए कहा कि अगले दो साल तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के स्लैब 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी के दायरे में आनेवाले मद भवन निर्माण सामग्री, सिनेमा टिकट और शराब पर अब एक फीसदी अतिरिक्त उपकर चुकाना होगा।
प्रदेश सरकार ने प्रसिद्ध सबरीमाला मठ के विकास के लिए 739 करोड़ रुपये की घोषणा की। बिजली चालित वाहनों को कर के दायरे से अलग रखते हुए मंत्री ने कहा कि 2022 तक करीब 10 लाख ई-रिक्शा सड़कों पर होंगी।
2018 में आई प्रलयंकारी बाढ़ के बाद पेश किए गए पहले बजट में प्रदेश की राजस्व प्राप्तियां 1,15,354.71 करोड़ रुपये और खर्च 1,24,125 करोड़ रुपये होने का आकलन किया गया है। राज्य के पुनर्निमाण के लिए अतिरिक्त कोष बनाने की योजना बनाते हुए वित्तमंत्री ने 25 नई योजनाओं की घोषणा की।
भवन-निर्माण सामग्री पर कर में बढ़ोतरी से प्रदेश में सीमेंट, प्लाइवुड, मार्बल, टाइल्स और पेंट की कीमतें बढ़ जाएंगी।इसी प्रकार सिनेमा टिकट पर कर में 10 फीसदी वृद्धि हो जाएगी और शराब की कीमत दो फीसदी ज्यादा हो जाएगी। इसके अलावा 3,000 वर्गफुट से अधिक के सभी आवासीय मकानों पर विलासिता कर लगाई जाएगी।