चंडीगढ़ : पंजाब सरकार वित्त वर्ष 2019-20 का बजट 18 फरवरी को पेश करेगी। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि मुख्यमंत्री अमरिन्द सिंह की अगुवाई में कैबिनेट ने विधानसभा का बजट सत्र 12 से 21 फरवरी तक बुलाने का फैसला किया है।
बजट सत्र सुबह 11 बजे राज्यपाल के संबोधन के साथ शुरू होगी, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट सदन में 18 फरवरी को पेश की जाएगी।