पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। इस बीच राज्य के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने रविवार को ट्वीट किया कि रोग (कैंसर) सिर्फ मरीज व उसके परिवार के सपनों को नहीं, बल्कि एक राज्य के सपनों को भी मार सकता है।
विजय सरदेसाई ने ट्वीट किया, कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो न सिर्फ मरीज व उसके परिवार के सपनों को मार सकता है, बल्कि एक राज्य के सपनों को भी मार सकता है। इसके रोकथाम के लिए समय से जांच जरूरी है। वीफॉरफटोर्डा, जल्द ही फटोर्डा में स्तन कैंसर की जांच आयोजित करेगा।
पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। वह गोवा, मुंबई, दिल्ली व न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं।
पर्रिकर को रक्तस्राव की वजह से बीते महीने गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
उन्हें रविवार को स्वास्थ्य जांच के लिए राज्य के शीर्ष सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।