नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएससी) व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की एक संयुक्त सतर्कता टीम ने अवैध निर्माण को लेकर उद्योगपति हरिशंकर भरतिया के आवास की औचक जांच की।
एक अधिकारी ने कहा कि, सीबीआई और संयुक्त सतर्कता टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को भरतिया के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित आवास की औचक जांच की।
सीबीआई अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, यह सिर्फ उनके खिलाफ अवैध निर्माण के संबंध में मिली खुफिया जानकारी के संबंध में सत्य की जांच के लिए औचक निरीक्षण था। निरीक्षण यह पता लगाने के लिए किया गया था कि क्या आरोप के संबंध में किसी प्रकार की जांच की जरूरत है या नहीं।
भरतिया जुबिलंट भरतिया ग्रुप के संस्थापक और सह अध्यक्ष हैं। वह पूर्व में भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।