नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरुला को ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) व पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि रुजिरा नरुला पर तथ्यों को छिपाकर झूठे दस्तावेज जमा करने का आरोप है।
मंत्रालय ने अपने नोटिस में नरुला से इन दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन में तथ्यों को छिपाने को लेकर विस्तृत स्पष्टीकरण देने को कहा है।
नरुला के पति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
केंद्र सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सीमा-शुल्क अधिकारियों को 16 मार्च को कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर धमकी दिए जाने की सूचना के कुछ दिनों बाद यह नोटिस जारी किया गया है। सीमा-शुल्क अधिकारियों ने नरुला को बिना घोषणा के अतिरिक्त सोना ले जाते हुए पकड़ा था।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने नरुला के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है, जिसके विरोध में नरुला ने भी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उनके पति ने कहा कि आरोप झूठे हैं और इसे पार्टी व उनकी पत्नी की छवि को नुकसान पहुंचाने की मंशा से लगाया गया है।