चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
चहर ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 20 डॉट गेंदें फेंकी, जोकि आईपीएल इतिहास में एक रिकॉर्ड है।
इससे पहले, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थी।
चहर अपनी गेंदबाजी पर क्रिस लिन (0), रोबिन उथप्पा (6) और नीतीश राणा (0) के विकेट लिए।
26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में पांच गेंदें डॉट निकाली और आंद्र रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को खामोश रखा।
चहर ने अपने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन ही खर्च किए और तीन विकेटें भी चटकाई।