तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस पार्टी ने केरल में स्पष्ट किया कि कोई भी विधायक नहीं चाहता कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जाए।
पार्टी की प्रचार समिति के प्रभारी के. मुरलीधरन ने कहा, अगर वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह फैसला पार्टी हाईकमान और उनके द्वारा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, लेकिन हममें से कोई नहीं चाहता कि वह (चांडी) विधानसभा छोड़कर जाएं। उनकी मौजूदगी यहां जरूरी है।
दिवंगत के. करुणाकरण के बेटे मुरीलधरन ने कहा कि सभी विपक्षी विधायकों का ढृढ़ता से मानना है कि चांडी को यहां संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का नेतृत्व करना चाहिए।
लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने की बात जब से शुरू हुई है तब से दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। उनके अलावा रमेश चेन्निथला का भी नाम चर्चा में है। चांडी ने अभी तक इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है।