स्टावेनगर : भारत के विश्वनाथन आनंद को मंगलवार को अल्टीबॉक्स नोर्वे शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में चीन के यू यांगयी से टाई ब्रेक में हार का सामना करना पड़ा है।
इसी के साथ आनंद का तीन मैचों से चला आ रहा विजयी क्रम थम गया।
चीन के खिलाड़ी ने 48 चालों में बाजी अपने नाम की।
आनंद के अलावा अमेरिका के वेस्ले भी मात खा गए। चीन के डिंग लिरेन और रूस के एलेक्जेंडर ग्रिसचुक भी मात खा गए।
स्थानीय खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन का दिन अच्छा रहा। वह डिंग लिरेन से मात खाने के करीब थे, लेकिन िंडंग ने गलत चाल चली जिसका फायदा मैग्नस उठा ले गए। कार्लसन 9.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
आठ अंकों के साथ यांगयी दूसरे और 7.5 अंकों के साथ अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन तीसरे स्थान पर हैं।
–