शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला शहर के लिए एक इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, इससे शिमला के पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी।
अपने बजट भाषण में जयराम ठाकुर ने अगले वित्त वर्ष से एक नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति लाने की घोषणा की थी, जो सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, सामयिक व टिकाऊ परिवहन सुविधा प्रदान करेगी।