बीजिंग : चीन ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवान शहीद हो गए हैं। चीन ने कहा कि वह इस घटना के बारे में जानकर स्तब्ध है और ढृढ़ता से आतंकवाद का विरोध करता है।
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा जिले में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह साल 1989 में जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में सुरक्षा बलों पर किया गया सबसे बड़ा हमला है।