बीजिंग : चीनी राज्य परिषद ने हाल ही में ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने पर एक दिशानिर्देश दस्तावेज जारी किया। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण संसाधनों पर निर्भर दूसरे और तीसरे उद्योग गांवों में बनाए रखने और कृषि औद्योगिक श्रंखला के अतिरिक्त मूल्य का लाभ और रोजगार के मौके स्थानीय किसानों को देने की मांग की गई।
इधर कुछ साल चीनी ग्रामीण उद्योग के विकास का अच्छा रुझान बना हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, चीन का वार्षिक अनाज उत्पादन लगातार 7 साल तक 6 खरब किलोग्राम से अधिक बना हुआ है। कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण के कारोबार की कुल आय 149 खरब युवान रही। इसके अलावा ग्रामीण पर्यटन की आय 8 खरब युवान से ज्यादा हो गई।
अभी जारी ग्रामीण पुनरुत्थान संवर्धन दस्तावेज में स्पष्ट निर्धारण किया गया है कि ग्रामीण संसाधनों पर निर्भर दूसरे और तीसरे उद्योग को गांवों में बनाए रखने की यथासंभव कोशिश की जाए और मूल्य वृद्धि का लाभ और नए रोजगार स्थानीय किसानों को दिए जाएं। 5 से 10 साल तक काउंटी के अखिल उत्पादन मूल्य में गांवों के पहले, दूसरे और तीसरे उद्योगों के मिश्रित विकास में पैदा अतिरिक्त मूल्य का अनुपात बड़े पैमाने पर बढ़ाया जाएगा और ग्रामीण पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल होगी।
चीनी उप कृषि और गांव मंत्री यू शिनरोंग ने 1 जुलाई को हुए संवाददाता सम्मेलन में बताया, वर्तमान में कृषि और आधुनिक व्यवसायों के मिश्रण और समायोजन का रुझान बहुत स्पष्ट है। तंत्र, तकनीक और वाणिज्य मॉडल का नवाचार निरंतर चल रहा है। कृषि, कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स और सेवा उद्योग का मिश्रित विकास हो रहा है। इससे नए व्यवसाय और नए वाणिज्यिक मॉडल बन रहे हैं। इसलिए कृषि और गांवों के विकास की नई स्थिति में हमें ग्रामीण उद्योगों के मिश्रित विकास को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि ग्रामीण पुनरुत्थान की गति तेज हो सके।
उन्होंने बताया, आम तौर पर गांव में रोपण और पशु पालन का काम किया जाता है, जबकि शहर में प्रसंस्करण और प्रचलन किया जाता है। लेकिन ऐसे मॉडल में किसानों को अधिकतर लाभ नहीं मिलता। अब ऐसी स्थिति को बदला जाना है।
ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने के दस्तावेजों में यह भी कहा गया है कि पिछड़ी उत्पादन क्षमता की परियोजना और प्रदूषित परियोजना गांवों में बनाने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा चीन ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों के संरक्षण पर जोर लगाकर भूमि ,पानी और ऊर्जा का कम प्रयोग करने वाले व्यवसायों को उत्साहित करेगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
–