बीजिंग : चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि देश के उप प्रधानमंत्री ल्यू हे वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच जारी व्यापार युद्ध को समाप्त करने के प्रयास के तहत एक नए दौर की वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर जाएंगे।
एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच वार्ता गुरुवार और शुक्रवार को होगी।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर प्रकाशित एक बयान में पुष्टि की कि ल्यू अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन मनचिन से मुलाकात करेंगे।
आगामी वार्ता दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता का चौथा दौर होगी और अंतिम समझौते के लिए तय की गई डेडलाइन 1 मार्च से एक सप्ताह पहले समाप्त होगी।
ट्रंप ने हालांकि, डेडलाइन आगे बढ़ाए जाने की संभावना खारिज नहीं की है।