बीजिंग : चीन की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है। हालिया आंकड़ों के अनुसार चीन की आर्थिक विकास की रफ्तार 27 साल में सबसे सुस्त पड़ गई है।
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चीन की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 2019 की दूसरी तिमाही में 6.2 फीसदी रही।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार मंद पड़ने का एक प्रमुख कारण चीन और अमेरिका के बीच जारी व्यापारिक तनाव को माना जा रहा है।
ब्यूरो ने बताया कि वर्ष 2019 के अप्रैल-जून के दौरान जीन की जीडीपी वृद्धि दर 6.2 फीसदी रही जबकि पहली तिमाही में यह 6.4 फीसदी दी थी।
बीजिंग और वाशिंगटन के बीच लंबित व्यापारिक विवाद का अर्थव्यवस्था की सेहत पर असर पड़ा है।
हालांकि बीजिंग के अधिकारी अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ व्यापारिक विवाद को सुलझाने की दिशा में प्रयासरत हैं।
ब्यूरो ने कहा कि बाहरी अनिश्चितताओं को लेकर अर्थव्यवस्था जटिल दौर से गुजर रही है।
ब्यूरो ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था पर नया दबाव बना हुआ है।
—