चेन्नई : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफकर हर्ड के साथ मौजूदा सीजन के अंत तक के लिए करार किया है। हर्ड (29) डिफेंस और मिडफील्ड में खेल सकते हैं। वह थाईलैंड के शीर्ष क्लब बुरिराम युनाइटेड से भारतीय क्लब में आ रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एस्टन विला के लिए खेल चुके हैं। वह 2015 में एएफसी एशियन कप ट्रॉपी जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। हर्ड शनिवार को एफसी पुणे सिटी के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हर्ड ने चेन्नइयन के साथ करार करने पर कहा, चेन्नइयन एफसी मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। इस सीजन में मेरी कोशिश टीम को ज्यादा से ज्यादा अंक दिलाने की होगी। इसके बाद हालांकि दो और अहम टूर्नामेंट है और उन पर भी मेरा ध्यान होगा।
टीम के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, क्रिस के आने से हमारी टीम को विविधता मिलेगी। हमारा ध्यान आने वाले टूर्नामेंट पर है। यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। क्रिस अपने साथ गुणवत्ता और अनुभव लेकर आ रहे हैं। मौजूदा विजेता चेन्नइयन की लीग में स्थिति अच्छी नहीं है। वह प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और 10 टीमों की अंकतालिका में निचले स्थान पर बनी हुई है।