लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंगलवार को शीतलहर और तेज हो गई, जिसके चलते तापमान में गिरवाट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शीतलहर इस सप्ताह के अंत तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जे.पी. गुप्ता ने कहा कि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो जाएगा, लेकिन शीतलहर जारी रहेगी और फरवरी के पहले सप्ताह में यह तेज हो सकती है।
राज्य की राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।