नई दिल्ली : पूर्व फुटबाल कप्तान बाइचुंग भुटिया ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 108 फुटबाल मैच खेलने सुनील छेत्री को बधाई दी है।
छेत्री ने बुधवार को थाईलैंड में जारी किंग्स कप में कुराकाओ के खिलाफ अपने करियर का 108 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। वहीं, भुटिया ने 107 मैच खेले हैं।
भुटिया ने कहा, मुझे उन पर बहुत गर्व है। सुनील को ढेर सारी बधाई। वह एक अच्छे कप्तान और भारत के अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे। सफलता के प्रति उनकी भुख, हमेशा उन्हें विशेष बनाता है।
उन्होंने कहा, ऐसी कोई वजह नहीं है कि वह लंबे समय तक नहीं खेल सकते। वह काफी मेहनती सीनियर खिलाड़ी हैं। अगर आप उनकी तुलना, युवा खिलाड़ियों से करें तो वह बेहतर हैं।