<div> गांधीनगर : कांग्रेस ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित भरुच और दाहोद जनजातीय सीट के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भरुच सीट के दावेदारों में माने जा रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। </div>