गोंदिया (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए बुधवार को चेताया कि इससे देश में अस्थिरता पैदा होगी और देश टूट जाएगा।
मोदी ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ेगा और पाकिस्तान की मदद करेगा।
मोदी ने कहा, राष्ट्रविरोधी ताकतों और नक्सलियों, शहरी नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह के प्रावधानों को खत्म करने की कांग्रेस की योजना और अन्य बिंदु देश को तोड़ने का काम करेंगे। इसके लिए जनता को हरहाल में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दंडित करना चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि क्या राकांपा अध्यक्ष शरद पवार इन सभी के प्रभावों को महसूस करते हैं और क्या वह घोषणा-पत्र में राष्ट्र को तथा सशस्त्र बलों को कमजोर करने की कांग्रेस की साजिश का समर्थन करते हैं।
मोदी ने कहा कि दशकों से देश गलत दिशा में जा रहा था, लेकिन अब यह सही दिशा में जा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने यहां शाम को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, वे (विपक्ष) इन सभी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस का सिद्धांत है कि या तो (सत्ता पर) कब्जा करो या भ्रम और अस्थिरता पैदा करो।
मोदी ने यह बात स्वीकार की कि जब वे कांग्रेस 70 सालों के शासन में काफी कुछ नहीं कर पाए, तो मैं पांच सालों में क्या कर सकता हूं। फिर भी विभिन्न दिशाओं में गंभीर प्रयास किए और जब काम पूरे हो जाएंगे तो परिणाम दिखाई देने लगेंगे।
उन्होंने कहा, आप के चौकीदार ने देश को बदलने के लिए बड़े निर्णय लिए हैं, जिसमें शौचालय निर्माण से लेकर अंतरिक्ष में उपग्रह नष्ट करना शामिल है। मैं देश के लिए अपने सपनों और लंबित कामों को पूरा करने के लिए आप से दोबारा पांच साल मांगता हूं।
–