पणजी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अतानासियो मोन्सेरात ऊर्फ बाबुश मोन्सेरात द्वारा उनके खिलाफ आपाधिक मामलों का अखबार में प्रकाशन नहीं करने को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग से शिकायत की, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार यह अनिवार्य है।
गोवा में पणजी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 19 मई को मतदान होगा।
भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस प्रत्याशी बाबुश मोन्सेरात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने अपनी शिकायत में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं करके मोन्सेरात ने अदालत की अवमानना भी की है क्योंकि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), की विभिन्न धाराओं, पोस्को, आयकर अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कई अन्य तरह के मामले दर्ज हैं।
पणजी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में मोन्सेरात का मुकाबला आम आदमी पार्टी के वाल्मीकि नाइक और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कुनकेलिएंकर व गोवा सुरक्षा मंच के सुभाष वेलिंकर के साथ है।
–