पासीघाट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां समर्थकों की एक बड़ी जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पूर्वोत्तर की परवाह नहीं की और इसी वजह से राज्य का समुचित विकास नहीं हो पाया और यह देश के अन्य हिस्सों से नहीं जुड़ पाया।
पूर्वी अरुणाचल प्रदेश जिले के जनरल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार जब वह यहां आए थे तो बहुत कम लोग ही मौजूद थे क्योंकि वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच नहीं सके थे।
उन्होंने कहा, अब इस स्टेडियम में आप हजारों की संख्या में आए हैं। हमने आपके लिए सड़कें बनवाई हैं — राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे आपको शेष भारत से जोड़ते हैं और यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि आपको मुझ पर भरोसा है। कांग्रेस सिर्फ अपनी सेवा के लिए सत्ता में आई, इसी वजह से उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की।
उन्होंने कहा, लेकिन हमारी सरकार ने पांच साल पहले आपसे जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है।
–आईएएनएस