बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस की समस्याओं का निवारण कर्ता और वरिष्ठ मंत्री डी. के. शिवकुमार ने गठबंधन सरकार को बचाने की आखिरी कोशिश करते हुए बागी विधायकों को उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बागी विधायकों से कहा कि अगर वे अपना इस्तीफा वापस ले लेते हैं और विधानसभा के चालू सत्र में हिस्सा लेते हैं तो उनकी मांगें पूरी की जाएंगी।
शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, बागी विधायक अगर अपना इस्तीफा वापस ले लेते हैं और सोमवार से सत्र में हिस्सा लेते हैं तो पार्टी उनकी मांगें पूरी करने के लिए तैयार है।
पार्टी के नेताओं को अपना इस्तीफा वापस लेने का भरोसा दिलाने के एक दिन बाद आवासीय मंत्री और बागी विधायक एम.टी.बी नागराज अन्य बागी विधायकों से मिलने के लिए मुंबई गए।
बागियों को उनके इस्तीफा नहीं लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए शिवकुमार ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी व्हिप का उल्लंघन करने पर उनको अयोग्य करार दे दिया जाएगा।