नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के साथ हरियाणा और पंजाब में गठबंधन की बात रविवार को खारिज कर दी। पार्टी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप के साथ राष्ट्रीय राजधानी में गठबंधन पर निर्णय अभी नहीं हो पाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, हरियाणा या पंजाब में आप से या किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हो रही है। हम दोनों राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगे।
सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने पर अभी कोई निर्णय नहीं ले पाई है। आप ने कहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ तभी गठबंधन करेगी, जब वह हरियाणा में भी गठबंधन को तैयार होगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की उसकी मांग का समर्थन करेगी।
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ पार्टी नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के बीच शनिवार को एक बैठक में ये दोनों शर्ते तय की गई थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को इस मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी।