नई दिल्ली (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने का राजनीतिक फायदा मोदी सरकार द्वारा उठाने की आशंका से, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय किसी एक को नहीं जाना चाहिए और इस योजना पर गत 15 वर्षो से काम हो रहा था।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा, भारत सरकार लगातार 15 वर्षो से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने का प्रयास कर रही थी। इसका श्रेय किसी एक सरकार को नहीं जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेजों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कांग्रेस ने यूएनएससी के निर्णय का श्रेय लेने के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के पास इस तरह की कई सफलताएं थी।
शुक्ला ने कहा, मोदी सरकार हर सफलता का श्रेय लेने के लिए आतुर है। हाफिज सईद को संप्रग सरकार के दौरान वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था। आतंकवादी जाकिर-उर-रहमान लखवी, हाजी मुहम्मद अशरफ को भी कांग्रेस सरकार के दौरान वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था।
शुक्ला ने कहा, अजहर को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान गिरफ्तार किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने 1999 कांधार विमान अपहरण संकट के दौरान उसे रिहा कर दिया। लेकिन वे आज इस बारे में बात नहीं करेंगे।