लोकराज डेस्क
अगुस्टा वेस्टलैंड केस में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 5 दिन की और CBI रिमांड में भेज दिया। मिशेल से 5 दिनों तक हिरासत में पूछताछ के बाद उसे स्पेशल CBI कोर्ट के सामने पेश किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से मिशेल की 9 दिनों की रिमांड मांगी। एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि क्रिश्चियन मिशेल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
उधर, सीबीआई ब्रिटिश हाई कमिशन को क्रिश्चियन मिशेल से मिलने की इजाजत देने को राजी हो गई है। एजेंसी ने कहा, ‘हमसे पहले ही ब्रिटिश काउंसलर्स के द्वारा इस बाबत अप्रोच किया गया है। हमने उन्हे अपना वकील रखने की बात स्वीकार कर ली है।’
आपको बता दें कि अगुस्टा वेस्टलैंड डिफेंस डील में दलाली लेने के आरोप में अरेस्ट किए गए ब्रिटिश नागरिक क्रिस्चन मिशेल ने पैसे लेने की बात स्वीकार की है। हालांकि मिशेल ने इसे घूसखोरी न बताते हुए कंसल्टेंसी फीस करार दिया है। मिशेल ने पूछताछ में यूपीए नेताओं या फिर रक्षा मंत्रालय से पैसे लेने की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया। मिशेल ने कहा कि उसने यूपीए सरकार से कोई घूस नहीं ली बल्कि अगुस्टा वेस्टलैंड से कंसल्टेंसी फीस ली थी।